Buland Samachar
उत्तराखंड

एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों का ड्रग इंस्पैक्टर के लिए चयन, लोेक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से चयन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के तीन पूर्व छात्र-छात्राओं और एक कार्यरत फैकल्टी का ड्रग इंस्पैक्टर के रूप में चयन हुआ है। संघ लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में इन अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ की डीन डाॅ दिव्या जुयाल ने वर्तमान फैकल्टी सदस्य एवम् एल्युमूनाई छात्र-छात्राआंे को बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल मागदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे हैं।

डाॅ दिव्या जुयाल ने जानकारी दी कि छात्र अमित कुमार आजाद, डाॅ सीमा बिष्ट चैहान एवम् विनोद जगुड़ी एसजीआरआरयू के स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ के पूर्व छात्र-छात्राएं हैं। अपने अध्ययनकाल में अनुशासित छात्र-छात्राओं के रूप में जाने जाते थे। डाॅ अर्चना गेहोत्री वर्तमान में स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में ऐसोसिएट प्रोफेसर की पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एसजीआरआर परिवार की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं।

Related posts

फिक्की, फ्लो, उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय फ्लो बाजार का धूमधाम से समापन

Buland Samachar

मुख्यमंत्री धामी स्वयं पिछले 72 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की कर रहे हैं मॉनिटरिंग, केदारनाथ से लिनचोली के लिए रवाना किए करीब 400 यात्री, चौमासी ट्रैक पर रवाना 110 यात्री सुरक्षित पहुंचे चौमासी

Buland Samachar

प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी सरकार : मुख्यमंत्री धामी

Buland Samachar

Leave a Comment