Buland Samachar
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी स्वयं पिछले 72 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की कर रहे हैं मॉनिटरिंग, केदारनाथ से लिनचोली के लिए रवाना किए करीब 400 यात्री, चौमासी ट्रैक पर रवाना 110 यात्री सुरक्षित पहुंचे चौमासी

देहरादून : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को लगातार प्रयास  किया जा रहा है। सीईओ बीकेटीसी योगेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन केदारनाथ धाम में फंसे हुए यात्रियों 373 यात्रियों, स्थानीय लोगों एवं मजदूरों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लिनचोली तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है। लिनचोली से एयरलिफ्ट कर इन सभी को रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं केदारनाथ हैलीपैड पर अभी 570 यात्री, स्थानीय लोग और मजदूर एयर लिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ में सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन, बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उधर रामबाड़ा चौमासी ट्रैक से एनडीआरएफ एव एसडीआरएफ द्वारा 110 यात्रियों को रेस्क्यू कर चौमासी पहुंचा दिया गया है। ट्रैक पर सुरक्षा बलों द्वारा यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाया गया। अब तक इस मार्ग से 534 से अधिक यात्रियों एव स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

Related posts

एसजीआरआरयू में खेलोत्सव का भव्य आगाज, सप्ताह भर तक आयोजित होंगी कई खेलकूद प्रतियोगिताएं

Buland Samachar

सीएम धामी ने की उद्योग विभाग, सिडकुल की समीक्षा बैठक, इन परियोजनाओ को पूरा करने के दिए निर्देश..

Buland Samachar

मंत्री धन सिंह रावत ने दी मंजूरी, 48 अधिकारियों को प्रमोशन का तौहफा, जल्द मिलेगी नई जगह पोस्टिंग

Buland Samachar

Leave a Comment