Buland Samachar
उत्तराखंड

चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिला वर्ष 2024 का ‘डॉ आरएस टोलिया स्मारक उत्कृष्ट पारदर्शी लोक प्राधिकारी’ सम्मान, आरटीआई क्लब देहरादून ने सचिव डॉ आर राजेश कुमार को सौंपा पुरस्कार

देहरादून: आरटीआई क्लब देहरादून द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देहरादून के तस्मिया अकादमी, एक इंदर रोड में आयोजित इस समारोह में उल्लेखनीय कार्य के लिए छात्रों और आरटीआई कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पारदर्शिता सूचकांक के आधार पर वर्ष 2024 हेतु डॉ आर0 एस0 टोलिया स्मारक उत्कृष्ट पारदर्शी लोक प्राधिकारी सम्मान से चिकित्सा शिक्षा विभाग को सम्मानित किया गया। आज सचिवालय में आरटीआई क्लब देहरादून के पदाधिकारियों द्वारा यह सम्मान सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ आर राजेश कुमार को सौंपा गया। सचिव, चिकित्सा शिक्षा, डॉ आर0 राजेश कुमार द्वारा इस उपलब्धि हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग अन्य क्षेत्रों में भी विशिष्ट उपलब्धियों के साथ ही सूचना का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में एक आदर्श प्रस्तुतक रहा है।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग वर्ष 2017 में यह पुरस्कार प्राप्त कर चुका है, तथा 2022-23 तथा 2023-24 के सूचना अनुरोध निस्तारण के आधार पर दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को राज्य सूचना आयोग द्वारा राजभवन में आयोजित समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट लोक सूचना अधिकारी सम्मान भी श्रीमती ऋचा, लोक सूचना अधिकारी, चिकित्सा शिक्षा विभाग को सम्मानित किया गया।

Related posts

शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग हुई पूरी, सीएम धामी ने शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया मांग पूरी होना

Buland Samachar

यूकेडी ने विधायकों का भत्ता बढ़ाने का किया विरोध

Buland Samachar

अच्छे संस्कारों से युक्त शिक्षा ही उपयोगी व महत्वपूर्ण होती है सिद्ध – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण

Buland Samachar

Leave a Comment