Buland Samachar
उत्तराखंड

शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग हुई पूरी, सीएम धामी ने शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया मांग पूरी होना

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराये जाने को महिला कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के साथ शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षिकाओं की इससे संबंधित मांग पर कैबिनेट द्वारा निर्णय लेकर अब इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी इसे अतिथि शिक्षिकाओं के हित में लिया गया निर्णय बताया है।

अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में सचिव शिक्षा रविनाथ रमन द्वारा आदेश जारी किया गया है। महानिदेशक शिक्षा को संबोधित पत्र में सचिव शिक्षा द्वारा स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार के नियत्रणाधीन विभागों / सस्थानों में विभागीय / बाह्य स्रोत के माध्यम से संविदा/तदर्थ/नियत वेतन पर नियोजित महिला सेवकों को प्रसूति अवकाश अनुमन्य किये जाने के सम्बन्ध में माध्यनिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नियत वेतन पर कार्ययोजित अतिथि शिक्षिकाओं को 180 दिनों का प्रतुति अवकाश अनुमन्य किये जाने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है।

Related posts

सेना के जवानों ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर 04 किमी बर्फ हटाकर आवाजाही की सुचारु

Buland Samachar

वनाग्नि रोकने के प्रयासों की सीएम ने की समीक्षा, अधिकारियों को बैठक हेतु देहरादून न बुलाये जाने के भी दिये निर्देश

Buland Samachar

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण ने खोली छात्रों के लिए आत्मनिर्भरता की राह, एसजीआरआर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में छात्रों ने सीखे कई कौशल

Buland Samachar

Leave a Comment