Buland Samachar
उत्तराखंड

प्रीतम सिंह का बॉबी पंवार पर इशारो-इशारो मे बड़ा आरोप, कहा – केवल यादव के सेवा विस्तार पर सवाल क्यों, विस्तार तो कइयों को मिला, बोले- कौन नॉन टेक्निकल बनना चाहता है MD जो करवा रहा ये!

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बड़ा बयान देते हुए बॉबी पंवार पर निशाना साधा है। प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि, उत्तराखंड मे पिछले कुछ समय मे कई अधिकारियो क़ो सेवा विस्तार दिया गया। उसमे मुख्य सचिव, PWD चीफ, UJVNL MD के साथ-साथ UPCL MD यादव समेत कई नाम है, लेकिन बात केवल UPCL MD की हो रही है। उनके अनुसार लड़ाई अगर सेवा विस्तार क़ो लेकर हो रही है तो कहे कि इससे बेरोजगारों का अहित हो रहा है। लेकिन बात केवल एक की हो रही है।

प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि, ये सेलक्टिव बातें नहीं चलेंगी। अगर सेवा विस्तार पर बात हो रही है तो सबपर हो। प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि, इस मामले मे जो मेरी जानकारी मे आया है कि, एक नॉन टेक्निकल अधिकारी UPCL मे MD बनना चाहता है इसलिए ये तमाम काम करवाया है और यादव पर निशाना साधा जा रहा है। सरकार क़ो इस पहलू पर भी जाँच करनी चाहिए।

Related posts

नगर निगम में व्यवस्था परिवर्तन का दिखने लगा असर, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने वाले पर लगाया 01 लाख का अर्थदण्ड

Buland Samachar

प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 749 नये अतिथि शिक्षकों को मिली तैनाती, मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर अधिकारियों ने जारी किये आदेश

Buland Samachar

सूबे में मातृ मुत्यु दर कम करने को बने रोड़मैपः डॉ धन सिंह रावत

Buland Samachar

Leave a Comment