Buland Samachar
उत्तराखंड

मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के सौडी गांव पहुंचकर पूर्व सैनिकों संग की चुनावी चर्चा, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की मतदान की अपील

रुद्रप्रयाग। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज सोमवार को रुद्रप्रयाग अगस्तमुनि के केदारनाथ विधानसभा के सौडी गांव पहुंचकर केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के दृष्टिगत भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर पूर्व सैनिकों के साथ चुनावी चर्चा की। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों से केदारनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की भी अपील की।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों के उत्थान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर उनको लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां किसान की चिंता करते है, वहीं सीमा पर खड़े जवान की भी चिंता करते है। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार सैनिकों और उनके परिवारजनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ वासियों ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों पर विश्वास जताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा केदारनाथ विधानसभा में कमल खिलाना तय है।

इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, जीतपाल सिंह सजवाण, फतेह सिंह सजवाण, हरि सिंह राणा, कुंवर सिंह भंडारी, प्रेम सिंह रावत, प्रदीप भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत एसएसपी ने पल्टन बाजार का पैदल भ्रमण कर लिया पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा, मुख्य बाजार व फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश

Buland Samachar

रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, सीएम धामी ने भी लगाई दौड़

Buland Samachar

मुख्यमंत्री धामी ने विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ’स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Buland Samachar

Leave a Comment