Buland Samachar
उत्तराखंड

सांसद बलूनी ने की केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात, गढ़वाल में जल्द मिलेगी 200 से अधिक लंबित सड़कों के निर्माण की स्वीकृति

नई दिल्ली। गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र की जनता के हित में वर्षो से लंबित वन विभाग की आपत्ति के कारण वर्षों से अटके 200 से अधिक सड़कों के निर्माण की स्वीकृति हेतु पूरी सूची के साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस विषय का त्वरित संज्ञान लेते हुए युद्धस्तर पर इन सभी सड़कों की स्वीकृति दिलाने के लिए गढ़वाल सांसद को आश्वस्त किया।

अनिल बलूनी ने लोक सभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि वे सांसद बनने पर सड़क की समस्या का समाधान करने के लिए शीघ्रातिशीघ्र हरसंभव कदम उठाएंगे। कुछ दिन पहले ही बलूनी ने गढ़वाल के सभी जिले के जिलाधिकारियों से ऐसी सभी लंबित सड़कों की सूची मंगवाई थी जो वन विभाग की आपत्ति के कारण नहीं बन पाई थी। सूची में ऐसी लगभग 200 से अधिक सड़कों का ब्यौरा मिला। इसी सूची के साथ अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात की।

मुलाकात में गढ़वाल सांसद ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को अवगत कराया कि गढ़वाल लोकसभा भौगोलिक दृष्टि से काफी बड़ा लोकसभा क्षेत्र है, जिसमें कुल 5 जिले आते हैं। पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में सड़कें ही जनता के लिए लाइफ-लाइन होती है। सड़कें नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को अनेकानेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी पलायन की समस्या भी उत्पन्न होती है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इन सभी सड़कों की युद्धस्तर पर स्वीकृति प्रक्रिया आरम्भ कराने को लेकर गढ़वाल सांसद को आश्वस्त किया ताकि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जनता का जीवन-यापन आसान एवं सुलभ हो सके।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों, विशेषकर बच्चों को बाल दिवस की दी शुभकामनाएं

Buland Samachar

लोनिवि मंत्री ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सड़कों के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के दिए निर्देश, क्रेश बैरियरों की खराब स्थिति को लेकर महाराज ने जाहिर किया रोष

Buland Samachar

डीएम ने शराब की दुकानों में की छापेमारी, खुद खरीददार बनकर ली शराब की बोतल, ओवर रेटिंग पर कटे चालान

Buland Samachar

Leave a Comment