Buland Samachar
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों, विशेषकर बच्चों को बाल दिवस की दी शुभकामनाएं

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों, विशेषकर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।  मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय  जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि हर बच्चे की नींव मजबूत हो और वह पढ़-लिखकर देश का जिम्मेदार नागरिक बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के बेहतर कल के लिए बच्चों का वर्तमान सुरक्षित होना आवश्यक है। बच्चों के संतुलित और समग्र विकास से ही हम देश और समाज को खुशहाल बना सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बाल अधिकारों के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत सर्वेचौक पर 66 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक एवं पलटन बाजार के मुख्य द्वार का किया लोकार्पण

Buland Samachar

उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान

Buland Samachar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गर्जिया देवी मंदिर के सुरक्षात्मक कार्य योजना के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृति

Buland Samachar

Leave a Comment