Buland Samachar
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को अलंस्कृत करते डीएम सविन, आटोमेटेड पार्किंग के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर

देहरादून। मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में अग्रसर जिलाधिकारी सविन बंसल। शहर देहरादून में आम जनमानस को सुगम सुव्यवस्थित सुविधा मुहैया कराने को लेकर जनपद के समस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैं। इसी क्रम में डीएम के brainchaild automated पार्किंग निर्माण ने पकड़ी रफ्तार जल्द ही जनमानस को उसके शौगात मिलने जा रही है। डीएम ने शहर देहरादून को आधुनिक सुविधा से लैस करने के जो संकल्प लिया हैं उसी के प्रतिफल आज तीन ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी हो रहा हैं। जो कि एक विकसित राज्य की महत्व पूर्ण उपलब्धि हैं। जहां बढ़ती हुई वाहनों की संख्या से पार्किंग की दबाव को दूर करने के लिए। डीएम ने ऑटोमेटिक पार्किंग की नई तरकीब निकली कि कम जगह पर अधिक वाहन आसानी से पार्क हो सकें। डीएम के ब्रेनचाइल्ड आटोमेटेड पार्किंग निर्माण ने पकड़ी गति जल्द मिलेगी सौगात।एक माह के भीतर देहरादून कोर शहर में दिखेंगे वाहन मैकेनिकल रैक्स पर पार्क होते हुए। तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड आउटर, एवं कोरोनेशन हॉस्पिटल इन सब पर निर्माण चल रहा। जनमानस को सुगम सुविधा जुटाने में जिला प्रशासन तत्पर, ऐन केन स्रोतों से डीएम ने जुटा ही लिया फंड।

डीएम का आईडिया ऑटोमेटेड पार्किंग ने “गागर में सागर” वाली कथन को साबित कर दिखाया। न्यून लागत और उच्चतम प्रतिफल का प्रतिक:अब वाहन प्रेमी शहर देहरादून में ऑटोमेटिक पार्किंग का सुविधा ले सकेंगे। वाहन सुरक्षा हेतु आधुनिक तकनीक से लैस होंगी, ऑटोमेटिक पार्किंग।

Related posts

53वीं GST परिषद की संस्तुतियों और वित्तीय वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट पर कार्यशाला का आयोजन

Buland Samachar

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा, पॉलीहाउस निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Buland Samachar

राज्य सरकार के कर्मचारी करवाएंगे यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण

Buland Samachar

Leave a Comment