Buland Samachar
उत्तराखंड

धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास हुआ भारी भूस्खलन

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले से भूस्खलन की खतरनाक तस्वीरें सामने आई हैं। यह सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रह है। जानकारी के अनुसार धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास पर भारी भूस्खलन हुआ है। धारचूला-तवाघाट NH के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इस कारण दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है।

गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यह से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। SDM  मंजीत सिंह और पुलिस की टीम मौके में निरीक्षण के लिए पहुंची है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला SDM और BDO समेत अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। BRO सड़क खोलने के काम में जुटा हुआ है। शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंडस्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जारी है पुलिस की पैदल गश्त, त्यौहारी सीजन के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था के लिये कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल भी उतरा सड़कों पर

Buland Samachar

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 07 माह की बच्ची देवश्री का सफल काॅक्लर इम्प्लांट, उत्तराखण्ड में सबसे कम उम्र के बच्चे की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी का पहला मामला

Buland Samachar

सीएम ने जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश, रविवार को प्रदेश के नौ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का है पूर्वानुमान

Buland Samachar

Leave a Comment