Buland Samachar
उत्तराखंड

सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने विकासखण्ड गैरसैंण की सारेग्वाड पेयजल योजना एवं भैंसवाडासैंण पेयजल योजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ किया संवाद

चमोली : सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने बुधवार को विकासखण्ड गैरसैंण की सारेग्वाड पेयजल योजना एवं भैंसवाडासैंण पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। ग्रामीणों द्वारा सभी घरों में कनेक्शन एवं पेयजल सुचारू बताया गया। सचिव शैलेश बगोली ने ग्राम समिति से एक फिटर नियुक्त कर योजना को हस्तान्तरित करने के साथ ही रख-रखाव करने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान पेयजल निगम के मुख्य अभियन्ता (गढ़०), अधीक्षण अभिन्ता, निर्माण मण्डल, गोपेश्वर एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख गैरसैंण शशि सौरियाल एवं ग्राम प्रधान, सारेग्वाड़ शिबुली देवी मौजूद थे।

Related posts

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर हेल्थ थीम पार्क का अनावरण, 1 से 30 सितंबर तक चलेगा राष्ट्रीय पोषण माह

Buland Samachar

वनाग्नि की घटनाओं में लिप्त लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगा मुकदमा दर्ज, जिलों में नोडल अधिकारियों की भी तैनाती

Buland Samachar

खतौनी की अधिकृत प्रति के लिए लोगों को तहसील जाने की जरूरत न पड़ेः सीएम धामी

Buland Samachar

Leave a Comment