Buland Samachar
उत्तराखंड

केदारनाथ उपचुनाव: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने किया जनसम्पर्क

ऊखीमठ। केदारनाथ विधानसभा मे आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त चुनाव प्रचार करते हुए तल्ला नागपुर क्षेत्र में नुक्कड सभाऐं और जनसम्पर्क किया । इस दौरान बड़ी संख्या में जनसमर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को मिला। कांग्रेस के दोनों नेताओं का ढोल दमऊ के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सरकार कमजोर तबके पर लगातार अत्याचार कर रही है। उन्होने कहा कि चोपता में लोगों के रोजगार के साधन ढाबे और चाय की दुकान हुआ करती थी । लेकिन सरकार ने उसे तुडवा दिया । आखिर ये कैसी सरकार है । उन्होने कहा कि लगातार सरकार अपनी मनमानी कर रही है । एक गरीब व्यक्ति रोजी रोटी कमाने के लिए मुशकिलों से ढाबा बनाता है लेकिन सरकार मिनटों में उस पर बुलडोडर चला देती है ।

केदारनाथ प्रत्याशी मनोज रावत ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पर प्रहार करते हुए कहा आज वो मंच से दहाड़े मार कर रो रही है। लेकिन वो तब कहाँ थी जब अंकिता भण्डारी के लिए हमारे पहाड़ की हर बेटी रो रही थी । वो तब कहाँ थी जब चोपता में हमारे ढाबों को तोडा जा रहा था ।उन्होने कहा कि वो महिला मोर्चे की अध्यक्ष थी ,उनकी पार्टी के कई नेताओं पर पहाड़ की नाबालिग लड़कियों से बालात्कार का आरोप लगा लेकिन वो हमेशा मौन रही । लेकिन आज जब जनता ने उन्हें नकार दिया और चुनाव में कहीं हार का मुँह ना देखना पड जाए इसलिए अब वो बिलख रही हैं ।

उन्होने कहा सरकार एक साजिश के तहत चोपता से लोगों को हटा रही है क्योंकि सरकार इस पूरे इलाके निजी हाथों में बेचने के लिए तैयारी कर रही है । उन्होने कहा कि मसूरी में भी 700 एकड़ जमीन कौडियों के भाव एक निजी कंपनी को दे दी गई है ।

उन्होने कहा कि जब मैं पांच साल विधायक था । कभी सरकार की हिम्मत नहीं हुई कि एक भी दुकान तोड़ सके । लेकिन आज हालत ये है कि भाजपा प्रत्याशी का गाँव बगल में होते हुए भी अतिक्रमण हटाने का विरोध उन्होने नहीं किया । बल्कि उस दिन वो अपना फोन स्विच ऑफ कर घर में बैठी रही ।

Related posts

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय, जानिए सभी फैसले..

Buland Samachar

श्री महंत इन्दिरेश नेत्र बैंक बना उत्तराखण्ड का पहला ट्रेनिंग सेंटर, जनता की सेवा में समर्पित, जरूरतमंद लोगों के जीवन में रोशनी लाएगा नेत्र बैंक

Buland Samachar

देवप्रयाग विधायक ने सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह का जताया आभार, लोस्तु बडियारगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने का शासनादेश हुआ जारी

Buland Samachar

Leave a Comment