Buland Samachar
उत्तराखंड

देहरादून में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून: देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक की खबर है। पुलिस के अनुसार ट्रक और इनोवा कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी छात्र थे। जानकारी के अनुसार, देर रात ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। इसमें छात्राएं भी बताई जा रही हैं। कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं। मृतकों की पहचान गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।

Related posts

उत्तराखंड में 85 साल से अधिक आयु के 65 हजार 160 वृद्ध मतदाता

Buland Samachar

उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग, सेमीफाइनल में पहुंची सीएमओ

Buland Samachar

भाजपा का संकल्प पत्र जारी, एक नजर में पढ़ें सभी बड़ी बातें..

Buland Samachar

Leave a Comment