Buland Samachar
उत्तराखंड

एनआईवीएच द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला “सम्वाद” का आयोजन, ‘मीडिया का दिव्यांगजनों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी’

देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में बुधवार को संस्थान के सामुदायिक रेडियो स्टेशन 91.2 एनआईवीएच हेलो दून द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला “सम्वाद” का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया के विभिन्न प्रारूपों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और दिव्यांगजनों के प्रति जन जागरूकता और संवेदनशीलता को नए सिरे से समझने का प्रयास किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने शिरकत की। एनआईईपीवीडी के कार्यकारी निदेशक सुरेन्द्र ढालवाल ने , “सम्वाद कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की समाज में मीडिया की भूमिका जन जागरूकता के साथ लोगों के विचारों को आकार देने में भी अहम है ऐसे मे मीडिया का दिव्यांगजनों और उनके अधिकारो के प्रति जागरूक व संवेदनशील होना बहुत जरूरी है” । कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें आर.पी.डब्ल्यू.डी एक्ट के बारे में संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज कुमार ने विस्तार से बताया साथ ही संस्थान के रेडियो जॉकी कोर्स के छात्रों ने इस पर लघु नाटिका प्रस्तुत की । दिव्यांगजनों के शिक्षा,रोजगार व पुनर्वास के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर एक फिल्म भी दिखायी गयी जिसे संस्थान के रेडियो जॉकी कोर्स के छात्रों द्वारा लिखा व अभिनय किया गया था । इसके अलावा भारतीय सूचना सेवा के कमल प्रजापति जो स्वयं दृष्टिदिव्यांग है , उन्होंने मीडिया सेक्टर में अपने कार्य अनुभवों को साझा किया । दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए अंतरचक्षू और दिव्यांगजन शिष्टाचार पर सम्वाद जैसे कार्यक्रम भी इस एक दिवसीय कार्यशाला का आकर्षण रहे । इस कार्यक्रम में प्रिंट, टीवी, रेडियो, डिजिटल प्रारूपों से 19 मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया । संस्थान की कार्यक्रम निर्माता मती चेतना गोला ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए दिव्यांगजन संबंधित जन जागरूकता के लिए विभिन्न मीडिया प्रारूपों के एक साथ आने का आह्वान किया ।

इस कार्यशाला में देहरादून के विभिन्न मीडिया इंस्टीट्यूट के फैकल्टी सदस्य और मास कम्युनिकेशन के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद टिहरी स्थित कांगुड़ा नागराज मंदिर परिसर पहुंचकर श्री कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में किया प्रतिभाग

Buland Samachar

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के प्रयासों से कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड कैशलेश इलाज की सुविधा

Buland Samachar

डीएम सोनिका ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Buland Samachar

Leave a Comment