Buland Samachar
उत्तराखंड

24 व 25 अक्टूबर को फिर खुलेगा समर्थ पोर्टल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये निर्देश

देहरादून : सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य के उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत राज्य विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कतिपय कारणों से प्रवेश से वंचित छात्रों को  प्रवेश दिए जाने हेतु एक और अवसर प्रदान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।विभागीय समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए संकल्पबद्ध है जिस हेतु विभाग में अनवरत सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत राज्य विश्वविद्यालयों में आगामी परीक्षा परिणम समर्थ के माध्यम से नैड-डिजिलॉकर से होंगे घोषित।

 उन्होंने कहा कि सरकार सुव्यवस्थित रूप से गुणवत्तापरक शिक्षा सुलभ कराने के लिए समस्त प्रयास कर रही है और इस हेतु शैक्षणिक कैलेण्डर जारी किया गया है जिसका अनुपालन समस्त विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाना है। गौरतलब है कि, समर्थ पोर्टल को पंजीकरण हेतु नहीं खोला जा रहा है, केवल प्रवेश से वंचित पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों और प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया में सम्मिलित छा़त्रों को ही दो दिनों (24 व 25 अक्टूबर) तक प्रवेश और शुल्क जमा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

विभागीय मंत्री डॉ रावत के निर्देशों पर विभाग द्वारा प्रवेश से वंचित एवं इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु विभिन्न मीडिया माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे दूरस्थ छात्रों को भी सूचना प्राप्त हो सके।  गौरतलब है कि राज्य के वि0वि0 परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 11 जुलाई से ही संचालित हैं।

सचिव, उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने निदेशक, उच्च शिक्षा के माध्यम से यह निर्देश दिए हैं कि प्रवेश प्रक्रिया कक्षाओं के संचालन के पश्चात द्वितीय पाली में अपराह्न 12 बजे के उपरान्त ही संचालित किया जाय जिससे कक्षा संचालन किसी भी दशा में प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता के दृष्टिगत सभी को अपना दायित्व निभाना होगा। कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिष्चित करने हेतु संस्था और शिक्षकों द्वारा विशेष रचनात्मक प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों के समग्र मूल्यांकन को छात्रों के प्रदर्शन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुलभ कराना हमारा नैतिक दायित्व है और  महाविद्यालयों में पढ़ाई से कोताही बर्दाश्त नहीं जाएगी। उन्होंने संबंधित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को भी 75 प्रतिशत उपस्थिति मानक का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु 102503 पंजीकरण हुआ है जिसमें 79576 यूनिक आई डी हैं जिसके सापेक्ष अभी तक कुल 63167 छात्रों ने प्रवेश लिया है। वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु 35365 पंजीकरण हुआ है जिसमें 21647 यूनिक आई डी हैं जिसके सापेक्ष अभी तक कुल 15394 छात्रों ने प्रवेश लिया है।  प्रवेश एवं शुल्क जमा करने हेतु पोर्टल पुनः 24 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से खोला जाएगा जो कि 25 अक्टूबर को सायं 05 बजे तक खुला रहेगा। इस अवधि में समर्थ एण्ट्रेन्स मॉड्यूल के माध्यम से बी0एड0, एम0एड0 एवं विधि हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों को विष्वविद्यालय के नियमों के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया में मानकों के अनुपालन का दायित्व संबंधित संस्थान का होगा जिसके उल्लंघन पर संबंधित संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में कंडारा में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर, विभिन्न विभागों से संबंधित 50 समस्याएं हुई दर्ज, 20 का मौके पर ही निराकरण

Buland Samachar

आपदा प्रभावित व्यवसायियों को सीएम धामी ने दी राहत, राहत राशि को सीएम ने किया स्वीकृत

Buland Samachar

आरबीआई ने राष्ट्रव्यापी RBI90 क्विज़ प्रतियोगिता के साथ मनाई 90वीं वर्षगांठ, देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में 72 विद्यार्थियों की 36 टीमों ने की प्रतिस्पर्धा

Buland Samachar

Leave a Comment