Buland Samachar
उत्तराखंड

स्ट्रीट लाईटों से जुड़ी शिकायतों पर डीएम सविन बंसल सख्त, दीपावली तक लाईट सेक्शन से जुड़े सभी अधिकारी-कार्मिकों की छु्ट्टी पर रोक

  • अब तक लगभग  6 हजार लाइट की जा चुकी हैं, ठीक
  •  लाईट टीमों के कार्यों की निगरानी हेतु 06 अधिकारियों की तैनाती 
  • लाईट से जुड़ी शिकायतों की कन्ट्रोलरूम से भी मॉनिटिरिंग

देहरादून : नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत खराब स्ट्रीट लाईट मरम्मत एवं बदलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन 500 से अधिक लाईटे टीमों द्वारा बदली जा रही है। इसके लिए 09 अक्टूबर से 35 टीमें प्रतिदिन वार्डवार जाकर लाईन बदलने का कार्य कर रही हैं,जिनके कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटिरिंग की जा रही है। नगर निगम की टीम द्वारा आज विभिन्न वार्डों में लगभग 480 से अधिक लाईट ठीक की गई हैं वही देर रात प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम की सभी टीमों द्वारा मिलकर कुल 646 लाईटों की मरम्मत की गई है। नगर निगम द्वारा वार्डवार 35 टीमों की रवानगी तिथि 09 अक्टूबर 2024 से अबतक लगभग 6 हजार से अधिक लाईटें ठीक की जा चुकी हैं।

डीएम के निर्देश पर दीपावली तक नगर निगम के लाईट कार्यों से जुड़े अधिकारी कार्मिकों, टीमों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।  वहीं ईईएसएल ने मेरठ रिपेयर सेंटर को भेजी गई 570 लाईटें मरम्मत उपरान्त प्राप्त हो गई हैं। तथा 208 मरम्मत की गई लाइटें ईईएसएल द्वारा नगर निगम को सौंप दी गई हैं, जबकि 334 लाइटें नगर निगम द्वारा मरम्मत के लिए ईईएसएल को दी गई हैं। अब तक निगम के पास 1500 से अधिक लाइटें उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कुल 11 टीमें पार्षद और जन प्रतिनिधियों के पास भेजी गईं, जबकि बाकी अन्य टीमें सीएम हेल्पलाइन और अन्य शिकायतों पर काम कर रही हैं।

Related posts

यूकेडी ने विधायकों का भत्ता बढ़ाने का किया विरोध

Buland Samachar

श्री बदरीनाथ धाम में हर्षोल्लास से मनाया गया माता मूर्ति उत्सव, सेना के बैंड व ढोल नगाड़ों की भक्तिमय धुनों एवं जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ उत्सव में पहुंची श्री उद्धव‌ जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी

Buland Samachar

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिलायी एमबीबीएस छात्रों को चरक शपथ, कहा – चरक शपथ के बाद एमबीबीएस छात्रों की बढ़ जाती है जिम्मेदारी

Buland Samachar

Leave a Comment