Buland Samachar
उत्तराखंड

मुख्य सचिव ने ‘‘उत्तराखण्ड निवास’’ की तैयारियों का लिया जायजा, 06 नवम्बर, 2024 को होगा उत्तराखण्ड निवास का शुभारम्भ

देहरादून। उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास का दौरा किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का विशेषरूप से भव्य आयोजन किया जाना है, जिसकी शुरूआत नई दिल्ली में उत्तराखण्ड निवास के शुभारम्भ, दिल्ली में रहने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उत्तराखण्ड मूल के अधिकारियों, कार्मिकों व प्रवासियों की भागीदारी से आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड निवास के शुभारम्भ तैयारी के बारे में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी ली और उन्होंने कार्यक्रम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुन्दरम, परियोजना प्रबंधक राकेश चन्द तिवारी, योगेश कुमार, सहायक अभियन्ता प्रमोद कुमार कोठियाल, उत्तराखण्ड सदन के विशेष कार्याधिकारी  रंजन मिश्रा सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related posts

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, सीएम धामी ने दी PM मोदी को जन्म दिन की शुभकामनाएं

Buland Samachar

जन-जन तक शिक्षा को पहुँचाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है कई योजनाएँ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Buland Samachar

अल्मोड़ा जिले में हुई बस दुर्घटना के शोक में 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस से संबन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त

Buland Samachar

Leave a Comment