Buland Samachar
उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल ने क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के आमंत्रित प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों पर की सुनवाई

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय विकास भवन में क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के आमंत्रित प्रस्तावों पर  प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई की गई। आज विकासखंड चकराता, सहसपुर, रायपुर अंतर्गत प्राप्त अपतियों पर विस्तार से सुनवाई की गई तथा कल विकासखण्ड कालसी, विकासनगर वं डोईवाला अन्तर्गत प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के पश्चात् कुछ नये नगरीय निकायों के गठन अथवा सीमा विस्तार के कारण कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्र नगरीय निकायों में सम्मिलित किए गए है। इसी प्रकार वर्ष 2019 में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के फलस्वरूप कतिपय नई ग्राम पंचायतें भी गठित की गई है। कतिपय ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने एवं कतिपय ग्राम पंचायतों के अस्तित्व में आने के कारण कुछ क्षेत्र एवं कतिपय ग्राम पंचायतों के अस्तित्व में आने के कारण कुछ क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र भी प्रभावित हुए है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित संबंधित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related posts

खिलाड़ियों को रोजगार देगी सरकार, सरकारी सेवाओं में मिलेगा चार प्रतिशत आरक्षण

Buland Samachar

यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Buland Samachar

सीएम धामी ने UKPSC से चयनित 892 वन आरक्षी एवं 104 सहायक लेखाकारों को बांटे नियुक्ति पत्र, वन विभाग के अधीन 2017 से 2023 तक समूह ग के 4406 विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति

Buland Samachar

Leave a Comment