Buland Samachar
उत्तराखंड

आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर दून मेडिकल कॉलेज की कैंटीन का किया आकस्मिक निरीक्षण, मानकों के अनुरूप सफाई न पाए जाने पर दिया गया नोटिस

देहरादून: आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देशों पर  उपायुक्त गढवाल मण्डल आर.एस.रावत के नेतृत्व में दून मेडिकल कालेज के मेस/कैन्टीन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम ने  कीचन में साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल के साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच की। निरीक्षण में सफाई व्यवस्था समुचित न पाए जाने पर कैंटीन संचालक को नोटिस जारी किया गया।  किचन में पाए गए एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को नष्ट कर दिया गया। मौके पर पेस्ट कंट्रोल से संबंधित भी कमी पाई गई।

कैंटीन संचालक को कार्यरत कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। किचन में रखे गये खाद्य पदार्थ-खुला पनीर एवं खुला धनिया पावडर के नमूने संदेह के आधार पर जॉच हेतु लिये गये, जिन्हें जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। मौके से प्राप्त कुछ धनिया पावडर, मिर्च पावडर, सौफ पैकेट एवं अन्य खाद्य पदार्थो को कालातीत/बिना लेबल होने के कारण नष्ट किया गया। मेस संचालक को उपरोक्त व्यवस्था को सुधारने हेतु मौके पर नोटिस दिया गया। उक्त कार्यवाही में अधिकारी मनीष सिंह सयाना एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम रमेश सिंह मौजूद रहे।

Related posts

कविताओं के जरिये जटिल विषयों को आसान तरीके से बच्चों को पढ़ा रही हैं आदर्श शिक्षिका असमा सुबहानी

Buland Samachar

युवाओं को रोजगार देने में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Buland Samachar

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का बड़ा ऐलान, इस साल शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 11 हजार पद

Buland Samachar

Leave a Comment