Buland Samachar
उत्तराखंड

सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं, कहा- योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं। विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान तो देते ही है समाज को नई दिशा में भी उनकी बडी भूमिका होती है राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के विकास के लिये संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में भी शिक्षकों की महत्वपूर्ण सहभागिता रहती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वही देश और समाज आगे बढते हैं जहां गुरूजनों का सम्मान होता है। हमें अपने गुरूजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत बनाना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भारतीय परम्परा का पालन करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश व प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।

Related posts

सीएम धामी से ब्रह्मकुमारी की उप क्षेत्रीय प्रमुख मंजू दीदी ने की भेंट

Buland Samachar

उत्तराखंड और उत्तरी क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम काशीपुर ने की पहल, सीआईआई राज्य परिषद की चौथी बैठक का किया आयोजन

Buland Samachar

कानून व्यवस्था को लेकर सख्त हुए सीएम धामी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Buland Samachar

Leave a Comment