Buland Samachar
उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह के परिजनों से की मुलाकात

देहरादून: डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 48 राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह के परिजनों से कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की।

कुआंवाला स्थित निवास पर पहुंचकर डॉ अग्रवाल ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। डॉ अग्रवाल ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि शहीद कैप्टन दीपक सिंह वीरभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं। माँ भारती की सेवा में उनका यह बलिदान युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा। देश की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध हमारे वीर जांबाज का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देश व प्रदेश शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है।

इस दौरान शहीद के पिता महेश सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी – सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा

Buland Samachar

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अब इस मामले की जांच के दिए आदेश..

Buland Samachar

पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्धा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 96 कौशल विकास प्रशिक्षण लाभार्थी तथा 470 से अधिक विश्वकर्मा बन्धु वर्चुअल माध्यम से जुड़े

Buland Samachar

Leave a Comment