Buland Samachar
उत्तराखंड

केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान सोमवार को भी जारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ले रहे रेस्क्यू एवं सर्च अभियान के पल-पल की जानकारी, चिनूक और एमआई से आज सुबह से 133 लोग अब तक एयरलिफ्ट

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निकट परिवेक्षण में श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू एव सर्च अभियान पांचवे दिन भी जारी है। सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा। सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई एव चिनूक एव छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं।

रविवार देर शाम तक स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान जारी रहा। वर्तमान में लिनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं सोमवार सुबह 100 लोगों को सुरक्षा बलों की देखरेख में श्री केदारनाथ धाम से लिनचोली हेलीपैड के लिए रवाना कर दिया गया है। इन यात्रियों को लिनचोली से एयर लिफ्ट कर शेरसी हैलीपैड पर उतारा जाएगा। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें जंगल एव मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं।

Related posts

सीएम धामी ने न्याय के देवता गोलू देवता के दर्शन कर की पूजा अर्चना, प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि की कामना की

Buland Samachar

मुख्यमंत्री धामी से फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने की भेंट, सीएम धामी बोले – उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए दिया जायेगा हर संभव सहयोग

Buland Samachar

मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक, कहा – आपदा से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण हेतु समयबद्ध कार्यवाही की जाए

Buland Samachar

Leave a Comment