Buland Samachar
उत्तराखंड

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ की बैठक, 6 महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर दिए निर्देश

देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड में समग्र शिक्षा की गहन समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में निर्माण कार्य, पी०एम० श्री योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, पहुंच, आई०सी०टी०, व्यावसायिक शिक्षा, एफ०एल०एन० इत्यादि की प्रगति एवं कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा मा० मंत्री जी को दी गयी। मा० मंत्री जी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान तत्काल निम्न निर्देश दिए गये।

1. पी०जी०आई० (Performance Grade Indicators) के सुधार हेतु राज्य स्तर से पहल की जायेगी, जिस हेतु प्रत्येक इंडिकेटर हेतु एक नोडल अधिकारी नामित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

2. राज्य में पी०एम० श्री विद्यालय आदर्श विद्यालयों के रूप में स्थापित किये जा रहे है तथा इनमें संचालित अवसंरचनात्मक तथा शैक्षिक गतिविधियों से अन्य विद्यालय भी लाभान्वित हो सकते हैं। अतः पी०एम० श्री विद्यालयों को प्रथम चरण में मूलभूत सुविधाओं एवं उत्तम शैक्षिक वातावरण से आच्छादित किया जाये। 3. प्रत्येक जनपद मुख्यालय में एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास की स्थापना हेतु तत्काल मैपिंग कर कार्ययोजना तैयार कर ली जाये।

4. प्राथमिकता के आधार पर जनपद हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर एवं हल्द्वानी क्षेत्र में जहां छात्राओं की संख्या अधिक है, वहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का उच्चीकरण करा लिया जाये। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में वार्डन की नियुक्ति के फलस्वरूप सम्बन्धित माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद के सापेक्ष अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर ली जाये।

5. प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों के बच्चे एवं प्रदेश में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग पर कार्य कर रहे श्रमिकों के बच्चों हेतु प्रवासी शिक्षा केन्द्रों की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर कर ली जाये।

6. महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा को निर्देशित किया गया कि प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों के भ्रमण हेतु सांसदों एवं विधायकों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया जाये।

बैठक के दौरान बंशीधर तिवारी, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, डॉ० मुकुल कुमार सत्ती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड,  कुलदीप गैरोला, संयुक्त निदेशक, पी०एम० पोषण, कण्डवाल, उपायुक्त एफडीए, अजीत भण्डारी, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड,  पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, प्रद्युमन रावत, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, अन्जुम फातिमा, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, बी०पी० मैन्दोली, स्टॉफ आफिसर, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड सहित समग्र शिक्षा के समस्त समन्वयक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में आयोजित अनुबंध कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ किया प्रतिभाग, केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अधीन स्थापित एनसीओएल और उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के मध्य साइन हुआ एमओयू

Buland Samachar

लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Buland Samachar

विधानसभा अध्यक्ष ने काफिला रोक एक्सिडेंट में घायल हुए युवक को अपने वाहन से भेजा हॉस्पिटल

Buland Samachar

Leave a Comment