अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड योगमय हो गई। हिमालय स्थित आदि कैलाश से लेकर योग नगरी ऋषिकेश व हरिद्वार में गंगा तट तक समूचा उत्तराखंड योग अभ्यास करता नजर आया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदि कैलाश के बेस पर स्थित पार्वती सरोवर के तट पर योगाभ्यास किया। सीएम के अलावा तमाम मंत्रियों, विधायकों और आम जनों ने योग दिवस के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए निरोगी जीवन का संदेश दिया।
10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि कैलाश पहुंचे।यहां उन्होंने पार्वती सरोवर के किनारे योग कार्यक्रम की शुरुआत की। पीएम मोदी के दौरे के बाद आदि कैलाश देश विदेश के श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्रबन रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आदि कैलाश में मनाने का निर्णय लिया। योगाभ्यास के बाद सीएम ने पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों के अलावा 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री केदारनाथ धाम में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मौजूद भक्तगणों और तीर्थपुरोहितों ने सेना के जवानों के साथ मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास किया।
योग की धारा हिमालय से उतरकर गंगा तट पर भी पहुंची। योग नगरी ऋषिकेश में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने त्रिवेणी घाट पर योग कार्यक्रम में योगाभ्यास किया। हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से हर की पैड़ी पर योग कार्यक्रम आय़ोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया।
शहीद जसवंत सिंह रावत रांसी स्टेडियम पौड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने योग कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान डॉ रावत ने कहा कि आरोग्य रहने के लिए योग जरूरी है, जो कुछ आज योग कार्यक्रम में सिखाया गया है उसे जरूर अपने जीवन में अपनाएं। धन सिंह रावत ने घोषणा की कि प्रत्येक डिग्री कॉलेज में एक-एक योगा प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी और प्रदेश के 1800 वैलनेस सेंटरों में भी योग प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
नई टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टिहरी झील के किनारे विधायक किशोर उपाध्याय व विभागीय अधिकारियों ने योगाभ्यास किया।