Buland Samachar
उत्तराखंड

उत्तराखंड : बीजेपी – कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि तय, जानिए कब – कब करेंगे नामांकन..

देहरादून। बद्रीनाथ विधानसभा सीट और मंगलोर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा की उम्मीदवार 20 जून को नॉमिनेशन करेंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा है कि 20 जून को पहले मंगलौर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वह भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भडाना के नामांकन में मौजूद रहेंगे, जिसमे हरिद्वार लोकसभा सीट के भाजपा विधायक भी मौजूद रहेंगे। वहीं उसके बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वह मौजूद रहेंगे, जिसमें पौड़ी लोकसभा सीट के 13 के 13 भाजपा विधायक भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के उम्मीदवार 19 और 21 को करेंगे नामांकन

वहीं कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि तय कर दी है, 19 जून को मंगलोर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन नामांकन करेंगे, तो वहीं 21 जून को बद्रीनाथ विधानसभा सीट से लखपत बुटोला नामांकन करेंगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ कई बड़े नेता कांग्रेस उम्मीवारों के नामांकन में मौजूद रहेंगे।

Related posts

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों पर राजधानी में चला व्यापक चेकिंग अभियान, एसएसपी ने स्वयं की अभियान की अगुआई

Buland Samachar

रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने किया केदार घाटी में क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का निरीक्षण,अधिकारियों को कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

Buland Samachar

सीएम धामी बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भूस्खलन को लेकर राहत एवं बचाव कार्य का क्षेत्रीय विधायक और अधिकारियों से ले रहे हैं पल-पल का अपडेट

Buland Samachar

Leave a Comment