Buland Samachar
उत्तराखंड

नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल 03 माह के लिए बढ़ा, आदेश जारी..

देहरादून: उत्तराखंड के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है, जिनका कार्यकाल आज समाप्त हो रहा था। यह आदेश उत्तराखंड शासन शहरी विकास अनुभाग-3 के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने दिये हैं।

आदेश के अनुसार, नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल दिनांक 01.12.2023 को समाप्त होने के दृष्टिगत शासन की अधिसूचना संख्या – 2033 / IV(3) / 2023-11 (3निर्वा०)/ 2017, दिनांक 30.11.2023 एवं अधिसूचना संख्या – 2034 / IV(3) / 2023-11 (3निर्वा0) / 2017, दिनांक 30.11.2023 द्वारा प्रदेश के नगर निकायों में अग्रिम आदेशों तक सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया गया है। प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण नगर निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने में संभावित विलम्ब के दृष्टिगत प्रशासकों का कार्यकाल, 03 माह अथवा नगर निकायों के बोर्ड का गठन, जो भी पहले हो, तक के लिए विस्तारित किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

Related posts

UCC लागू करने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग, समान नागरिक संहिता ड्राफ्टिंग कमेटी की पहली बैठक में हुए यह निर्णय

Buland Samachar

पारदर्शिता और बेहतर गुणवत्ता के साथ तेजी से वित्तीय प्रगति बढ़ाएं विभाग, विभिन्न कारणों के चलते विकास कार्यों की प्रगति प्रभावित ना हो इसके लिए पूर्व प्लान बनाएं : वित्त मंत्री प्रेमचंद

Buland Samachar

चुनावों को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी, DGP ने दिए ये निर्देश..

Buland Samachar

Leave a Comment