Buland Samachar
उत्तराखंड

विधि-विधान से खुले द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट

रुद्रप्रयाग : पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट आज पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधि-विधान से खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता डाॅ. हरीश गौड़ ने अवगत कराया है कि श्री मदमहेश्वर भगवान की देवडोली के पहुंचने के पश्चात् आज प्रातः 10 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11ः15 बजे पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद बीकेटीसी के अधिकारियों, हक-हकूक धारियों की उपस्थिति में विधि-विधान से श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए गए। इसके बाद भगवान मदमहेश्वर जी के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप अलग कर निर्वाण रूप तथा उसके उपरांत श्रृंगार रूप दिया गया। तत्पश्चात् यहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। इस दौरान करीब साढ़े तीन सौ से अधिक श्रद्धालु मौजद रहे।

Related posts

53वीं GST परिषद की संस्तुतियों और वित्तीय वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट पर कार्यशाला का आयोजन

Buland Samachar

उत्तराखण्ड खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024 को कैबिनेट से मिली सैद्धांतिक सहमति, खेल मंत्री रेखा आर्य बोलीं – प्रदेश के युवाओं को मिलेगा वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर

Buland Samachar

गणतंत्र दिवस समारोह में ग्राम प्रधानों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए पंचायतों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

Buland Samachar

Leave a Comment