Buland Samachar
उत्तराखंड

उत्तराखंड में निकायों की मतदाता सूची जारी, पहाड़ों से बढ़ा पलायन तो मैदानी क्षेत्रों में बढ़ी संख्या

देहरादून। उत्तराखण्ड में निकाय चुनावों में नई मतदाता सूची आते ही पहाड़ी शहरों और कस्बों में मतदाताओं की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है, जो राज्य के लिए चिंता का सबब है मगर भाजपा सरकार इस मामले में बेसुद है,और पलायन रोकने के लिए बनाए गए पलायन आयोग को देहरादून ले जा चुकी है।

उत्तराखण्ड में निकायों की वर्तमान मतदाता संख्या 27.30 लाख तक पहुंच चुकी है। गढ़वाल-कुमाऊं के प्रमुख पर्वतीय निकाय पौड़ी, श्रीनगर, अल्मोड़ा, नैनीताल में मतदाताओं की संख्या में भारी गिरावट आई है। उत्तरकाशी के नौगांव में भी मतदाता कम हुए हैं। जिन पर्वतीय निकायों में मतदाताओं की संख्या बढ़ी भी है, वो मैदानी जिलों के मुकाबले अपेक्षाकृत काफी कम है। मैदानी जिलों में देहरादून नगर निगम में पिछले पांच साल में मतदाता संख्या एक लाख से ज्यादा बढ़ गई है। मसूरी, विकासनगर, हरबर्टपुर समेत सभी निकायों में भी बढ़ोतरी हुई है।

यूएसनगर में रुद्रपुर नगर निगम में 15 हजार, काशीपुर में 22 हजार से ज्यादा मतदाता पिछले पांच साल में बढ़े हैं। इनके साथ ही यहां के अन्य निकायों में भी मतदाता संख्या बढ़ती ही जा रही है। हल्द्वानी में पिछले पांच साल में मतदाताओं की संख्या में 22 हजार का इजाफा हुआ है। सीमांत में पलायन कम राज्य के अपेक्षाकृत कम संसाधन वाले सीमांत जिलों उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में पलायन कम हुआ है। उत्तरकाशी में नौगांव को छोड़कर बाकी सभी निकायों में करीब दो प्रतिशत तक वृद्धि देखी गई है। चमोली में भी जोशीमठ नगर पालिका में 53 मतदाता कम हुए हैं, हालांकि चमोली, गोपेश्वर में बढ़े हैं। पिथौरागढ़ जिले के निकायों में भी मतदाता संख्या में वृद्धि हुई है।

निकाय का नाम  वर्ष 2024   वर्ष 2018
पौड़ी नगर पालिका   13,397    16,056
श्रीनगर नगर निगम 23,398  24,173
अल्मोड़ा नगर पालिका 22,279   24,226
नैनीताल नगर पालिका 23,130 28,430
नौगांव नगर पालिका 3,182 3,459
मसूरी नगर पालिका 24,550  22,230

मैदानी इलाके

रुद्रपुर नगर निगम  1,39,015 1,23,162
काशीपुर नगर निगम 1,50,416   1,28,217
देहरादून नगर निगम  7,32,782  6,28,367
हल्द्वानी नगर निगम  2,34,330 2,12,330

 

Related posts

श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी का भ्रामक वीडियो वायरल करने वालो पर बीकेटीसी करेगी वैधानिक कार्यवाही

Buland Samachar

विधिक प्रक्रिया पूरी कर लागू करेंगे यूसीसी : सीएम धामी

Buland Samachar

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव परिवहन को 175 बसों के खरीद के प्रस्ताव के निर्णय पर उचित स्तर पर वार्ता के लिए दिए निर्देश

Buland Samachar

Leave a Comment