Buland Samachar
उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 55.89 प्रतिशत हुआ मतदान, जानिए सभी सीटों के आंकड़े..

सभी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा प्राप्त हो जायेगा। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर 46.94 प्रतिशत, गढ़वाल लोक सभा सीट पर 50.84 प्रतिशत, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 63.50 प्रतिशत नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 61.35 और टिहरी गढ़वाल सीट पर 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 27 हजार 139 मतदान कार्मिकों और पुलिस कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 हजार 670 ऐसे मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवा वाले विभागों से जुड़े कार्मिक हैं। राज्य में 93 हजार 187 सर्विस वोटर भी हैं। जिन सर्विस वोटरों के मतगणना दिवस तक प्रातः 08 बजे तक डाक मतपत्र आरओ तक पहुंच जायेंगे, उन सभी को मतगणना में शामिल किया जायेगा। अभी तक 3377 सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र संबंधित जिला मुख्यालयों तक पहुंच चुके हैं।

Related posts

केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मोदी सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

Buland Samachar

सीएम धामी ने टनकपुर, बनबसा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय व हवाई निरीक्षण, बाढ़ प्रभावितों से मिलकर सुनी उनकी समस्याएं

Buland Samachar

पर्यटन विभाग ने जोशियाड़ा झील में जलक्रीड़ा उत्सव का किया आयोजन, युवाओं ने कयाकिंग व राफ्टिंग के कौशल का किया प्रदर्शन

Buland Samachar

Leave a Comment