श्रीनगर। अनिल बलूनी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ श्रीनगर में होने वाली योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए आयोजन स्थल पर भूमि पूजन करने श्रीनगर पहुँचे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार एवं मेरे राज्यसभा सांसद रहते हुए किए गए विकास कार्यों तथा मोदी की गारंटी के कारण उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि, 19 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जितना भी खून पसीना बहा रहा है, इसका इनाम गढ़वाल क्षेत्र में विकास करके उसे दिया जाएगा। 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीनगर एनआईटी मैदान में गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा करेंगे, इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।