Buland Samachar
उत्तराखंड

दिग्गज कांग्रेसी नेता दिनेश अग्रवाल ने थामा भाजपा का दामन

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया है, जिससे कांग्रेस को गहरा राजनीतिक झटका लगा है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दिनेश अग्रवाल पिछले काफी समय से कांग्रेस में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। शनिवार को लंबे गिले-शिकवों के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। दिनेश अग्रवाल सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री भी रह चुके हैं।

दिनेश अग्रवाल 1993 और 1996 में उत्तर प्रदेश के समय देहरादून विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हरबंस कपूर से हार गए। राज्य बनने के बाद 2002 व 2007 में लगातार दो चुनाव में उन्होंने लक्ष्मण चैक सीट पर नित्यानंद स्वामी को हराया। फिर 2012 में धर्मपुर विधानसभा सीट पर प्रकाश ध्यानी को हराकर विधायक बने। 2017 के चुनाव में वह भाजपा के विनोद चमोली से हार गए। इसके बाद 2018 में मेयर नगर निगम का चुनाव भी हार गए। इन दो हार के बाद से दिनेश अग्रवाल पार्टी में तो रहे, लेकिन उनकी भूमिका ज्यादा प्रभावशाली नहीं थी। पिछले कुछ दिनों से उनके बगावती सुर सुनने को मिलने लगे थे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश की। जिसमें वे नाकाम रहे।

Related posts

मंत्री धन सिंह रावत नगर विधानसभा क्षेत्र के गॉंव-गॉंव में कर रहे प्रवास, बोले – सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करेगा ‘गांव चलो अभियान’

Buland Samachar

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की पहल से मेधावी छात्र ‘भारत दर्शन’ के लिए रवाना; राम मंदिर दर्शन, सीएम योगी से मुलाकात समेत कई बड़े संस्थानों का भी करेंगे दौरा

Buland Samachar

गृहमंत्री अमित शाह ने मिशन सिलक्यारा की सफलता का श्रेय सीएम धामी को दिया, कहा – शांत मन और आत्मविश्वास के साथ मोर्चे पर डटे रहे धामी

Buland Samachar

Leave a Comment