Buland Samachar
उत्तराखंड

कार खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, 06 लोगों की मौत

टिहरी: आज दिनाँक 21 फरवरी 2024 को पुलिस थाना कैम्पटी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि यमुना पुल के पास एक आल्टो कार खाई में गिर गई है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त आल्टो वाहन (UK07 9607) जिसमे 06 लोग सवार थे, उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आते समय अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त आल्टो वाहन तक पहुँच बनायी, उक्त वाहन में सवार सभी सवारियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शवो को बॉडी बैग व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों का विवरण:-
1. प्रताप पुत्र श्यामसुख, उम्र 30 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी
2. राजपाल पुत्र श्यामसुख, उम्र 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
3. जशीला पत्नी राजपाल, उम्र 25 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
4. वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
5. विनोद पुत्र शेरिया, उम्र 35 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
6. मुन्ना पुत्र रूपदास, 38 वर्ष, ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी

Related posts

सूबे में चिकित्सा सेवाओं का होगा विस्तार – डॉ. धन सिंह रावत

Buland Samachar

डीजीपी अभिनव कुमार ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए दिए निर्देश, थाने स्तर पर बनेगा वाट्सएप ग्रुप एवं जिलों में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए बनेगी अलग सेल

Buland Samachar

सीएम धामी ने किया अनुसूचित जाति के युवाओं से संवाद, बड़ी संख्या में युवाओं एवं स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत, समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का है हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री

Buland Samachar

Leave a Comment