Buland Samachar
उत्तराखंड

निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए महेन्द्र भट्ट, सीएम धामी ने दी बधाई

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा सदस्य के लिए 15 फरवरी को चार सेटो में अपना नामांकन दाखिल किया था, वही आज नाम वापसी का दिन था, लेकिन महेंद्र भट्ट के अलावा किसी भी दल या निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं किया था।

इसके बाद चुनाव अधिकारी ने महेंद्र भट्ट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। वहीं राज्यसभा सदस्य बनने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड की जनता का आभार जताया है। साथ ही महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया इसलिए मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं। सीमांत जनपद चमोली और पिथौरागढ़ के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है और जो अपेक्षाएं मुझे है मैं उन पर खड़ा उतारूंगा।

सीएम धामी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र भट्ट को राज्यसभा के सदस्य सम्यक रूप से निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महेन्द्र भट्ट के राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने से केंद्र सरकार के स्तर पर राज्य के विकास से जुड़े विषयों के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी आएगी।

Related posts

बालिकाओ की तरह अब बालकों को भी महालक्ष्मी किट दिए जाने का निर्णय सरकार का है ऐतिहासिक कदम : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

Buland Samachar

उत्तराखंड में पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल यूनिवर्सिटी की भी रखेंगे आधारशीला

Buland Samachar

जन भावनाओं के अनुरूप होगा भू -कानून में संशोधन, अवैध रूप से क्रय की गई भूमि को राज्य सरकार में किया जाएगा निहित : वन मंत्री सुबोध उनियाल

Buland Samachar

Leave a Comment