Buland Samachar
उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस के आरक्षी नरेश जोशी को राष्ट्रपति जीवन रक्षा सम्मान, डीजीपी अभिनव कुमार ने दी बधाई

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान। ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियां बचाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर में तैनात आरक्षी चालक नरेश जोशी को जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार-2023 के अन्तर्गत जीवन रक्षा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार ने इस उपलब्धी के लिए नरेश जोशी को बधाई दी है। 30 अगस्त, 2022 की सुबह पांच बजे जनपद ऊधमसिंहनगर के आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया के रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने देखा कि कबाड़ के गोदाम में एक गैस सलेण्डर से विषैली गैस अमोनिया का रिसाव हो रहा था, जिससे आस-पास के कई लोगों की आँखों में जलन और सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। लोगों को विषैली गैस रिसाव से दम घुटकर मौत होने की संभावना भी बन चुकी थी।

विषैली गैस सिलेंडर को आरक्षी चालक नरेश जोशी द्वारा आपने अदम्य शाहस एवं वीरता का परिचय देते हुये अपनी जान की परवाह न करते हुये स्वयं सिलेण्डर को टुक-टुक (ई-रिक्शा) में रखकर उसका संचालन कर घनी आबादी और  गलियों से दूर ले जाया गया। मेन रोड से प्रश्नगत् सिलेण्डर को वाहन के माध्यम से दूर ले जाया गया। नरेश जोशी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुये जहरीली गैस सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किये बिना 25 लोगों की जान बचाई।

Related posts

सीएम धामी के अधिकारियो को सख्त निर्देश, सीधी भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति में देरी न हो, ये आदेश जारी..

Buland Samachar

एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 56 अधिकारियो/कर्मचारियों को किया सम्मानित, मैन आफ द मंथ चुने गये पुलिसकर्मी

Buland Samachar

इगास पर्व पर धामी सरकार ने दी चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर

Buland Samachar

Leave a Comment