Buland Samachar
उत्तराखंड

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियो के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर जताया सीएम का आभार, खेल के क्षेत्र में बताया ऐतिहासिक दिन

देहरादून।  आज मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई।बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।वहीं आज की कैबिनेट बैठक में खेल विभाग से संबंधित एक अहम निर्णय लिया गया।जिसके तहत अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक विजेता / प्रतिभाग करने वाले कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण विधेयक-2024 को कैबिनेट की मंजूरी मिली है, जल्द ही इसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

खेल मंत्री ने कहा कि यह हमारे खिलाड़ियो के लिए बेहद खुशी की बात है कि अब उन्हें सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा।इसके तहत ऐसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाएंगे उन्हें सीधे तौर पर नौकरी का लाभ मिलेगा।खेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही आगामी विधानसभा सत्र में चार प्रतिशत आरक्षण को पारित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियो के लिए लगातार कार्य कर रही है।आज खिलाड़ियो के लिए हम खेल नीति लेकर आये हैं जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री उदीयमान योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना,आउट ऑफ टर्न जॉब ,नगद पुरुस्कार की धनराशि,भोजन थाली को बढ़ाना सहित कई अन्य शामिल हैं।कहा कि जल्द ही हम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने सहित लोहाघाट में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने जा रहे हैं।इनके बनने से हमारे खिलाड़ियो को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। उन्हें खेल कौशल को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।खेल मंत्री ने कैबिनेट द्वारा चार प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री धामी के साथ ही सभी कैबिनेट के सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने सीएम धामी से की मुलाकात

Buland Samachar

उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति ने ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा, विधानसभा सत्र में विधेयक के रूप में पेश होगा UCC

Buland Samachar

सांसद बलूनी ने रेल मंत्री से ‘लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस’ का नजीबाबाद में स्टॉपेज निर्धारित करने का किया अनुरोध

Buland Samachar

Leave a Comment