Buland Samachar
उत्तराखंड

पत्रकारों पर मुकदमे को लेकर हरक सिंह रावत का बयान, कहा– यह लोकतंत्र की आवाज दबाने जैसा कदम

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच उन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों का मामला गरमा गया है, जिन्होंने इस तरह की खबरें चलाई थीं। इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बयान दिया है।

रावत ने कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे, तब एक राष्ट्रीय स्तर के संस्थान ने उनके खिलाफ खबर प्रकाशित की थी, लेकिन उन्होंने उस पर मुकदमा दर्ज कराने की बजाय उसे सहजता से लिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की स्वतंत्रता जरूरी है, और असहज करने वाली खबरों पर मुकदमा दर्ज करना पत्रकारिता पर दबाव बनाने जैसा है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी संस्थान ने मातबर सिंह कंडारी या सुबोध उनियाल पर खबर चलाई होगी और मुकदमा दर्ज हुआ है, तो यह गलत संदेश देता है। उनके अनुसार, यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने जैसा है।

Related posts

आयुष्मान योजना से जुड़ी समस्याओं का समय पर हो निस्तारण – डॉ. धन सिंह रावत

Buland Samachar

सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश, राज्य में संचालित बाह्य सहायतित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में लायें तेजी

Buland Samachar

नगर निगम में होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, ई-कोष वेबसाईट का भी किया शुभारंभ

Buland Samachar

Leave a Comment